अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग, देहरादून में उमड़ा जनसैलाब, 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद!

अंकिता भंडारी हत्याकांड: CBI जांच की मांग, देहरादून में उमड़ा जनसैलाब, 11 जनवरी को उत्तराखंड बंद!

देहरादून: उत्तराखंड के वनंतरा रिजॉर्ट से जुड़े अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर राज्य में एक बार फिर बवाल शुरू हो गया है। प्रदर्शनकारी सीबीआई जांच, कथित वीआईपी की गिरफ्तारी समेत अन्य मांगों को लेकर देहरादून में प्रदर्शन कर रहे है। रविवार को हजारों प्रदर्शनकारियों ने पहले परेड ग्राउंड में एक सभा की। इसके बाद अपनी मांगों के लिए सीएम आवास घेरने की योजना बनाई। वहीं देहरादून पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सीएम आवास से करीब दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया। इसके बाद प्रदर्शनकारियों और पुलिस बल के बीच झड़प शुरू हो गई। हालांकि इस झड़प के बाद किसी के घायल होने की सूचना अभी तक सामने नहीं आई है। जानकारी के मुताबिक आज विभिन्न संगठनों ने देहरादून में प्रदर्शन किया। तमाम राज्य आंदोलनकारी संगठन, सामाजिक संगठन और विपक्षी राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। हालांकि पुलिस ने सीएम आवास की तरफ बढ़ रहे प्रदर्शनकारियों को हाथी बड़कला पुलिस चौकी के पास ही रोक दिया। इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमकर धक्कामुक्की भी हुई, लेकिन पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को आगे नहीं बढ़ने दिया।अंकिता भंडारी केस से जुड़े ऑडियो-वीडियो वायरल

बता दें कि पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर कथित रूप से भाजपा के पूर्व विधायक और उनके पत्नी के ऑडियो वीडियो वायरल होने, अंकिता भंडारी हत्याकांड मामले को लेकर तमाम कथित भाजपा नेताओं के नाम सामने आने से प्रदेश के लोगों में गुस्सा है। इन ऑडियो और वीडियो के वायरल होने के बाद से ही लोग सीबीआई जांच करने की मांग कर रहे हैं।

 

इसको लेकर आज तमाम संगठनों ने मुख्यमंत्री आवास कूच का ऐलान किया था। विपक्षी दलों के प्रतिनिधियो का कहना है कि अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए आरोप लगने के बाद अब मामले की फिर से जांच करना जरूरी है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page