ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रोहित-कोहली पर होंगी नजरें, नीतीश रेड्डी को मिलेगा डेब्यू का मौका?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार से तीन मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। इस दौरान सभी की नजरें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी होंगी जो लंबे समय बाद भारतीय जर्सी में वापसी करेंगे। यह पहली बार होगा जब ये दोनों दिग्गज खिलाड़ी शुभमन गिल की कप्तानी में खेलने उतरेंगे। रोहित और कोहली ने इस साल चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए मैच खेला था और इसके बाद अब वे सीधे रविवार को मैदान पर उतरेंगे। रोहित और कोहली के लिए पिछले सात महीनों में काफी कुछ बदल चुका है। इन दोनों को लक्ष्य 2027 वनडे विश्व कप में खेलना है, लेकिन इस सीरीज से यह तय हो जाएगा कि रोहित और कोहली वैश्विक टूर्नामेंट के लिए कितने फिट हैं। इन दोनों ने ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए काफी ट्रेनिंग की है। रोहित ने तो कुछ किलो वजन भी घटाया है, लेकिन इन दोनों के लिए लय में आना चुनौती होगी क्योंकि आईपीएल के बाद से रोहित-कोहली ने कोई मैच नहीं खेला है। दोनों के लिए अच्छी बात यह है कि उनकी वापसी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हो रही है जिसके सामने उनका रिकॉर्ड अच्छा रहा है। इस सीरीज के जरिये दोनों के करियर की भविष्य को लेकर दिशा तय हो सकती है।
रोहित और कोहली अब सिर्फ वनडे में ही भारत के लिए खेलते हैं। दोनों के सामने एक बार फिर मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड होंगे। रोहित के सिर पर कप्तानी का बोझ नहीं होगा ऐसे में वह खुलकर खेल सकेंगे। इसमें कोई दो राय नहीं है कि रोहित और कोहली के दिमाग में 2027 वनडे विश्व कप की भागीदारी होगी। कोहली अगर चिर परिचित अंदाज में लंबी पारियां खेलते हैं और रोहित अच्छी शुरुआत देते हैं जो दोनों धुरंधरों का करियर कुछ साल और खिंच सकता है।
