केदारनाथ में 15000 दीप प्रज्वलित कर मनाया गया दीपोत्सव, बदरीनाथ धाम में जले 12 हजार दिये

केदारनाथ धाम में दीपावली के पावन पर्व पर भव्य दीपोत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 15 हजार दीयों को प्रज्वलित कर धाम को रोशनी से जगमग किया गया।दीपोत्सव के दौरान केदारनाथ मंदिर परिसर को फूलों और दीयों से सजाया गया, जिससे पूरा माहौल दिव्य और भक्तिमय हो गया। मंदिर के पुजारी और श्रद्धालुओं ने दीप प्रज्वलन की इस परंपरा में हिस्सा लिया।

ह क बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति द्वारा आयोजित किया गया, जिसने इस पर्व को भव्य और यादगार बनाने के लिए विशेष तैयारियां की थीं। दीपोत्सव के माध्यम से न केवल धार्मिक परंपराओं को जीवित रखा गया, बल्कि पर्यटकों और श्रद्धालुओं के लिए भी एक यादगार अनुभव प्रदान किया गया।

Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page