
देहरादून: दिल्ली से आयकर विभाग के करीब 100 अधिकारी उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पहुंचे। आयकर विभाग की छापेमारी से कारोबारी और उनके परिचितों के पसीने छूट रहे हैं। कारोबारीयों के घरों को अंदर से बंद कर दिए गए। इस दौरान परिवारवालों से लंबी पूछताछ की गई। किसी की तिजोरी जब्त हुई तो कईयों के बैंक खातों तक जांच पहुंच गई। कारोबारियों के बैंक खाता भी फ्रीज कर दिए गए हैं। आयकर विभाग की इस इन्वेस्टिगेशन विंग ने देहरादून में चार बिल्डरों और दो शराब कारोबारी के घर और प्रतिष्ठानों पर छापे मारे छापेमारी के दौरान करोड़ों की आयकर चोरी पकड़ी गई है। सुबह बच्चों के स्कूल जाने के समय छापेमारी के लिए पहुंची। आयकर विभाग की टीम ने बच्चों को स्कूल जाने दिया। इसके बाद घरों को अंदर से बंद कर दिया गया। किसी को भी अंदर आने या बाहर जाने की अनुमति नहीं थी।
कैश गिनने के लिए मशीन मंगानी पड़ी जिन जगहों से आयकर विभाग ने कैश बरामद किया, उसे गिनने के लिए मशीन भी मंगवाई गई। कई घरों की अलमारी में से गहने बरामद किए गए तो उनके बिलों की जांच की गई। बिलों के बिना मिले गहनों को जब्त कर लिया गया। इस कार्रवाई में दिल्ली की टीम के साथ स्थानीय टीम भी मौजूद थी। हालांकि स्थानीय अधिकारियों ने इस मामले में कोई अधिकृत बयान जारी नहीं किया है। सूत्रों के अनुसार बिल्डर इंद्र खत्री का डोईवाला के पास लाल थप्पड़ क्षेत्र में आलीशान होटल बन रहा है। निर्माणाधीन होटल के पास भी संबंधित बिल्डर की दर्जनों बीघा जमीन है। आयकर विभाग ने जांच के दौरान होटल और उससे जुड़े निर्माण कार्यों और धन की उपलब्धता का एक-एक प्रमाण गहराई से देखा है। दोबारा आयकर विभाग के रडार पर छापेमारी की इस कार्यवाही के दौरान दिनभर कारोबारी जगत में चर्चाएं होती रही। इससे पहले भी रियल स्टेट से जुड़े कारोबारी के यहां आयकर विभाग छापे मार चुका है। इनमें कई कारोबारी ऐसे हैं जो पहले भी आयकर विभाग की जांच के दायरे में आ चुके हैं, उनके यहां कभी सर्वे तो कभी अलग-अलग तरह की कार्रवाई होती रही। इसके अलावा शराब कारोबारी के नाम पहले भी कई बार कार्रवाई से जुड़े रहे हैं।









