भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आखिरी और निर्णायक मुकाबला, शनिवार 8 नवंबर को ब्रिस्बेन के गाबा स्टेडियम में खेला जाएगा। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारतीय टीम एक और जीत के साथ सीरीज अपने नाम करने की कोशिश करेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया सीरीज बराबर करने के लिए अपना सबकुछ झोंक देगी। अहम मुकाबले से पहले भारतीय टीम प्रबंधन को कुछ बड़े सवालों के जवाब तलाशने होंगे। शुभमन की स्ट्राइक रेट भारत के लिए चिंता का विषय बनी हुई है। हालांकि, चौथे मैच में गिल ने 48 रन की पारी खेली थी। वहीं, विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में टीम जितेश को आगे रखेगी या फिर संजू सैमसन को मौका देगी।











