कालाढूंगी : भारतीय किसान यूनियन ने किसानों की समस्याओं को लेकर सीएम धामी को भेजा ज्ञापन

नगर में भारतीय किसान यूनियन से जुड़े किसानों ने सीएम पुष्कर धामी को उपजिलाधिकारी के माध्यम से ज्ञापन भेज अपनी समस्याओं से अवगत करा हल करने की मांग की है। बुधवार को भाकियू के जिलाध्यक्ष भगवान सिंह रौतेला के नेतृत्व में दर्जनों किसान व क्षेत्रवासीयों ने तहसील पहुंचकर क्षेत्र की समस्याओं से संबधित सात मांगीय पत्र का एसडीएम रेखा कोहली को ज्ञापन दिया।

भाकियू के जिलाध्यक्ष रौतेला ने कहा की कालाढूंगी व रामनगर तहसील में एक ही कानूनगों की तैनाती है व अमीन की तैनाती न होने से जमीन की नपत न होने से आये दिन झगड़े होते हैं जिससे काश्ताकर परेशान हैं। उन्होंने रिक्त पदों पर नियुक्ति बैलपड़ाव में सैमलचौड व पत्तापानी में खनन कर कई फीट गहरे खड्डे खोद कर खुले छोड दिये गए हैं जिस कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। उसमें भरान करने की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि जलसंस्थान द्धारा हर घर नल हर घर जल योजना के साथ आधे इंच पाइप से कनेक्शन कर चार कनेक्शनों का बिल लिया जा रहा है।

किसानों ने कहा खिचड़ी नहर जिससे दो दर्जन से अधिक गांवो की सिचांई होती नहर के किनारे बड़े-बड़ेेे पड़ों की वजह व देखरेख के अभाव में बार-बार क्षतिग्रस्त हो जाती है पेड़ों की कटान की मांग की है। किसानों ने स्मार्ट विघुत मीटर का विरोध करते हुए कहा स्मार्ट मीटर लगने पर जन आंदोलन के लिए मजबूर होंगें। किसानों ने कहा उनकी फसलों को रात को जंगली जानवर तो दिन में आवारा पशुओं नुकसान पहुंचा रहे हैं जो कि किसानों की सबसे बड़ी समस्या बनी हुयी है। उन्होनें कहा अगर शासन-प्रशासन द्धारा 15 दिनों में कोई कार्यवाही नहीं की गई तो आवारों पशुओं को तहसील परिसर में पहुंचायेगें। इस दौरान निवर्तमान कनिष्ठ प्रमुख कुलदीप तडियाल, पीयूष बिष्ट,  सुक्कू, मौमी, निर्मल सिंह, मोहित बिष्ट, जतिन रौतेला, राजू नेगी, ओमकार सिंह मौजूद रहे।

Webtik Media

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page