
जहां एक तरफ गुलदार के बढ़ते हुए हमले वन विभाग के लिए सर दर्द बने हुए हैं वहीं कालाढूंगी के चकलुवा गांव में गुलदार ने घर में घुसकर पालतू जानवर पर हमला कर उसे अपना निवाला बना दिया। यह घटना घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। कालाढूंगी व गदगदीया रेंज से सटे चकलुवा क्षेत्र की ग्राम सभाओं गुलदार के आंतक से ग्रामीण भयभीत हैं। आये दिन गुलदार कुत्तों व मवेशियों का अपना निवाला बना रहा है। रात को भी रतनपुर में मुकेश कन्याल के घर में बधे कुत्ते का पर गुलदार झपट पडा।
परिवार के सदस्यों ने आवाज होने पर हल्ला मचाया तो गुलदार भाग निकला।सूचना पर वन विभाग की टीम ने निरीक्षण किया। रामपुर,विदारापुर,गुलजारपुरबंकी व रतनपुर में शाम होते ही गुलदार की दस्तक से ग्रामीण भयभीत हैं। ग्रामीण विक्की मेहरा ने बताया कि अब तक गुलदार ने कई कुत्तों को अपना निवाला बना दिया है। ग्राम प्रधान आशा मेहरा ने वन विभाग से गुलदार को पकडने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।रेंजर जगदीश जोशी ने बताया कि गुलदार को चिन्हित करने के लिए ट्रैप कैमरे लगाये जा रहे हैं।










