चारा लेने जंगल में गई थी महिला, अचानक भालू ने कर दिया अटैक…

चारा लेने जंगल में गई थी महिला, अचानक भालू ने कर दिया अटैक...

उत्तराखंड के जनपद उत्तरकाशी के तहसील भटवाड़ी के औंगी गांव में रविवार शाम भालू के हमले में एक महिला की मौत हो गई। चारा-पत्ती लेने जंगल गईं महिलाओं पर अचानक भालू ने हमला किया। भयभीत होकर भागते समय एक महिला पहाड़ी से गिर गई और मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतका की पहचान बिनीता राणा (36), पत्नी सत्येंद्र सिंह राणा, निवासी ग्राम औंगी के रूप में हुई है शाम 5 बजे जंगल में हमला  जानकारी के अनुसार, औंगी गांव की कुछ महिलाएं शाम करीब 5 बजे पास के जंगल में चारा-पत्ती लेने गई थीं। तभी भालू ने अचानक हमला कर दिया। हमले से घबराकर बिनीता राणा पहाड़ी की ओर भागीं, लेकिन संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर गईं। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही राजस्व उपनिरीक्षक सौरा की टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया।

चारा लेने जंगल में गई थी महिला, अचानक भालू ने कर दिया अटैक… उत्तरकाशी में पहाड़ी से गिरकर दर्दनाक मौत
Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page