
उत्तराखंड में ठंड का असर फ्लाइट में पड़ने लगा है। आज देहरादून एयरपोर्ट (जॉली ग्रांट)ने लोगों से फ्लाइट का शेड्यूल देखकर आने की अपील की है। वहीं आज 4 जिलों में पिछले तीन दिन से सुबह और शाम कोहरा दिख रहा है, जिसमें देहरादून, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर और नैनीताल के निचले इलाके शामिल है। इसके अलावा चम्पावत और पौड़ी भी हल्का कोहरा दिखा, जिससे ठंड बढ़ गई है। बाकी जगह बादल छाए है और ऊंचाई वाले इलाकों में पाला गिरा है। देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज रात से उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ में बादल छाएंगे और कल से बारिश और बर्फबारी हो सकती है। लगातार तीसरे दिन ठंड ने उत्तराखंड में अपनी मौजूदगी और असर दोनों दर्ज करा दिए हैं। पहाड़ों की सर्द हवा अब मैदानों में भी चुभने लगी है। उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में पहले ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, अब उसका सीधा असर मैदानी जिलों में भी दिखने लगा है। हर सुबह कोहरे की मोटी चादर सड़कों पर फैल रही है, जिससे विजिबिलिटी कम हो रही है। खासकर स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और दफ्तर जाने वाले लोगों को ठंड और कोहरे दोनों से जूझना पड़ रहा है।










