
सरस्वती शिशु मंदिर कालाढूंगी में 29/03/25 को वार्षिक परीक्षाफल व पुरस्कार वितरण समारोह हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्चन के साथ वंदना से हुआ। प्रधानाचार्य शुभेंदु गुप्ता जी ने अतिथियों का परिचय कराया। कार्यक्रम का सफल संचालन आचार्या ललिता जी ने किया व परीक्षाफल की घोषणा आचार्या लीला जी के द्वारा की गई जिसमें अपनी कक्षाओं में अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले भैया/बहिनों को स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया व इसके साथ ही वर्षिकोत्सव में प्रतिभाग करने वाले भैया/बहिनों को भी स्मृति चिन्ह देकर पुरस्कृत किया गया व विद्यालय के सबसे आदर्श विद्यार्थी का पुरस्कार भैया कार्तिक चावला को मिला l समारोह में पूरन चन्द्र सती जी, महेश तिवारी जी,हयात सिंह डसीला जी, सुरेश चन्द्र सती जी, प्रभा पाण्डेय जी, रश्मि गोयल जी, पूरन सिंह बिष्ट जी,भास्कर रॉय जी, प्रधानाचार्य शुभेंदु गुप्ता जी, आचार्य चन्दन जी, दीपक जी आचार्या लीला जी, लता जी,ललिता जी,पुष्पांजलि जी,नेहा जी, भावना जी,शान्ति जी एवं विद्यालय के समस्त अभिभावक उपस्थित रहे।
सभी भैया/बहिनों को उनके उज्वल भविष्य के लिए विद्यालय परिवार की ओर से शुभकामनाएं l🎉🎊🎉🎊
वार्षिक परीक्षाफल परिणाम –
कक्षा – अरूण
1- वैष्णवी पाण्डे
2- दिविशा
3- वेदांशिका
4- आयुष कुमार
5- तनिष्का आर्या
कक्षा – उदय
1- तनुजा कुमटिया
2- रुपाली गोस्वामी
3- खुशी सती
4- अंशी
5- जतिन
कक्षा – प्रभात
1- महिमा कार्की
2- चिन्मयी
3- कार्तिक काण्डपाल
4- यश सैनी
5- नित्या मेहरा
कक्षा – प्रथम
1- मयंक सिंह बिष्ट
2- सन्ध्या आर्या
3- सचिन
4- मानवी गोस्वामी
5- हर्षित कुमार
कक्षा – द्वितीय
1- शुभम काण्डपाल
2- रुद्रांश रावत
3- रुचिका
4- तनुष्का रॉय
5- रितेश गुप्ता
कक्षा – तृतीय
1- ऋषभ मेहरा
2- ललित जोशी
3- प्रियांशी पाण्डेय
4- लोकेश
5- मुस्कान
कक्षा – चतुर्थ
1- श्रृष्टि नेगी
2- इशिता
3- खुशी मेहरा
4- परिधि प्रताप
5- ध्रुव
कक्षा – पंचम
1- कार्तिक चावला
2- रिद्धि गोस्वामी
3- दीक्षा अधिकारी
4- मानस अग्रवाल
5- हर्षित चौहान
कक्षा नर्सरी से उदय सर्वश्रेष्ठ स्थान –
महिमा कार्की (कक्षा-U.K.G)
कक्षा प्रथम सर्वश्रेष्ठ स्थान –
मयंक सिंह बिष्ट
कक्षा द्वितीय से पंचम सर्वश्रेष्ठ स्थान –
शुभम काण्डपाल (कक्षा- द्वितीय)
