प्रशासनिक अनु सचिव सुभाष चंद्र घिल्डियाल ने बताया कि 21 सितंबर 2025 को आयोजित स्नातक स्तरीय पदों से संबंधित परीक्षा में अभ्यर्थी मोहम्मद खालिद निवासी ग्राम व पोस्ट सुल्तानपुर आदमपुर, मोहल्ला बड़ा बगड़, लक्सर, हरिद्वार को संदिग्ध पाया गया। अभ्यर्थी की ओर से पूर्व में आयोग की परीक्षाओं में आवेदन के संबंध में जांच करवाने पर पाया गया कि उसने दो अलग-अलग परीक्षाओं में गलत सूचना अंकित कर नौ आवेदन पत्र भरे थे। उन्होंने बताया कि सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 परीक्षा की शैक्षिक योग्यता अर्थशास्त्र, कामर्स, कृषि विषय के साथ स्नातक तथा विभिन्न विभागों की स्नातक स्तरीय परीक्षा जिसकी शैक्षिक योग्यता विभिन्न विषयों में स्नातक होना आवश्यक है। इस संबंध में सीबीआई की ओर से यह संस्तुति की गई हैं कि आरोपित ने आयोग की ओर से आयोजित सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 परीक्षा तथा स्नातक स्तरीय परीक्षा में असत्य सूचना अंकित कर धोखाधड़ी की।यूकेएसएसएससी पेपर लीक के मास्टरमाइंड मोहम्मद खालिद पर पुलिस ने एक और मुकदमा दर्ज किया है। सीबीआई जांच में सामने आया कि खालिद ने दो अलग-अलग परीक्षाओं में गलत जानकारी देकर नौ आवेदन पत्र भरे थे। वह वर्तमान में जेल में बंद है। यह धोखाधड़ी सहकारी निरीक्षक वर्ग-2 और स्नातक स्तरीय परीक्षाओं में असत्य सूचनाएं अंकित कर की गई थी।










