
कालाढूंगी में बसपाईयों ने बुधवार को बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का 69वां जन्म दिन जन कल्याणकारी दिवस के रूप में मनाया। चुनावी कार्यालय में बसपा प्रत्याशी रिहाना परवीन, अली हुसैन व समर्थकों ने केक काटकर बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का जन्मदिन मनाया। इस दौरान जगदीश चंद्र,अरविदं कुमार,अतिक अहमद,मदन चंद्र,आंनद राम,तेजेन्द्र टम्टा,महेन्द्र टम्टा,मोहनराम,विनोद,सूरज,रमेश,सलीम अहमद,हाजी खालिद,हाजी यामीन,हाजी याकूब,शरीफ,जोगेन्द्र प्रसाद,जीवन मौजूद रहे।
