
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिनों खेल एवं युवा कल्याण विभाग को प्रदेश के युवाओं को अग्निवीर भर्ती के लिए प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए थे। ताकि वो उत्तराखंड की महान सैन्य परंपरा के अनुसार सेना में अपना करियर बना सके। इसी क्रम में विभाग ने युवाओं को अग्निवीर भर्ती पूर्व निशुल्क प्रशिक्षण देने की तैयारी पूरी कर ली है। जल्द ही 13 जिलों में अग्निवीरों का भर्ती पूर्व प्रशिक्षण प्रारंभ कर दिया जाएगा।
अग्निवीर भर्ती से पहले युवाओं के लिए मुफ्त ट्रेनिंग की व्यवस्था की गई है। सरकार ने इसके लिए SOP तैयार किया है, जिसमें 8 महत्वपूर्ण शर्तें शामिल हैं। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य युवाओं को शारीरिक और मानसिक रूप से भर्ती प्रक्रिया के लिए तैयार करना है, ताकि वे अग्निवीर बनने के अपने सपने को साकार कर सकें। यह युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है।










