सावधान टीम इंडिया… अगर कर दी ये 3 गलती तो सूपड़ा साफ कर देगा साउथ अफ्रीका!

सावधान टीम इंडिया... अगर कर दी ये 3 गलती तो सूपड़ा साफ कर देगा साउथ अफ्रीका!

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। 22 नवंबर को यह टेस्ट मैच शुरू होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला गया पहला टेस्ट साउथ अफ्रीका ने जीता था। मेहमानों ने भारत को 30 रन से हराया था। इस वक्त साउथ अफ्रीका सीरीज में 1-0 से आगे है। साउथ अफ्रीका अगर भारत के खिलाफ गुवाहाटी टेस्ट भी जीत गया तो वे सूपड़ा साफ कर देंगे। अगर भारत को क्लीन स्वीप से बचना है तो उन्हें गुवाहाटी टेस्ट में इन 3 गलतियों से बचना होगा। कोलकाता टेस्ट में भारतीय टीम ने काफी लापरवाह अंदाज में बैटिंग की है। भारत ने अगर गुवाहाटी टेस्ट में भी यही किया तो उनको उसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। अगर भारतीय टीम को दूसरा टेस्ट जीतना है तो गुवाहाटी में उन्हें जिम्मेदारी और समझदारी के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। यह हमने पिछले कुछ सालों में देखा है कि भारतीय टीम खुद ही स्पिन के खिालफ स्ट्रगल कर रही है। 2024 में जब न्यूजीलैंड भारत आई थी तो उनके स्पिनर्स ने भारत को काफी परेशान किया था। अब साउथ अफ्रीका के स्पिनर्स भी भारत के लिए सिरदर्द बने हुए हैं। भारतीय कंडीशंस में स्पिनर्स का अहम रोल रहता है। खासकर टेस्ट मैच में। ऐसे में भारत को गुवाहाटी में स्पिन को समझकर खेलना होगा। नहीं तो कोलकाता टेस्ट की तरह यहां भी काफी मुश्किलों का उन्हें सामना करना पड़ेगा। भारतीय टीम को गुवाहाटी टेस्ट में साउथ अफ्रीका के बल्लेबाजों को हल्के में नहीं लेना होगा। साउथ अफ्रीका के पास सभी काबिल बल्लेबाज हैं, जो कभी भी खेल का पासा पलट सकते हैं। कोलकाता टेस्ट में दूसरी पारी में टेम्बा बावुमा ने फिफ्टी जड़ी थी। उनकी 55 रन क उस पारी ने साउथ अफ्रीका को मैच जिताने में अहम भूमिका निभाई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page