
उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और वरिष्ठ नेता प्रकाश जोशी ने नगर पालिका चुनाव कालाढूंगी की कांग्रेस प्रत्याशी भावना सती के आवास पर पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन किया और शुभकामनाएं दीं। इस दौरान उन्होंने वहां उपस्थित समर्थकों और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भावना सती जनसेवा की प्रतीक हैं और उनके नेतृत्व में नगर का सर्वांगीण विकास होगा।
करन माहरा और प्रकाश जोशी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को यह भी संदेश दिया कि वे एकजुट होकर चुनावी अभियान को मजबूत बनाएं और हर घर तक कांग्रेस की योजनाओं और विचारधारा को पहुंचाएं। उन्होंने जनता से अपील की कि भावना सती को अपना समर्थन देकर एक प्रगतिशील और जनहितकारी नेतृत्व को चुना जाए। वहीं यह मुलाकात न केवल कार्यकर्ताओं के लिए बल्कि समर्थकों के लिए भी काफी उत्साहजनक रही।
