
देहरादून। उत्तराखण्ड स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने फर्जी शस्त्र लाइसेंस बनाकर अवैध हथियार रखने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से एक फर्जी शस्त्र लाइसेंस, एक अवैध सेमी ऑटोमैटिक पिस्टल (.30 बोर) तथा पांच कारतूस बरामद किए गए हैं।वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि मनोज पुत्र भोपाल सिंह, मूल निवासी ग्राम भैंसवाल थाना गढ़ीपुख्ता जनपद शामली (उत्तर प्रदेश) हाल निवासी केहरीगांव थाना प्रेमनगर देहरादून को 15 जनवरी 2026 की देर रात गिरफ्तार किया गया। जांच में सामने आया कि आरोपित ने प्रस्तुत शस्त्र लाइसेंस पहले जनपद सिरसा से मेरठ और फिर देहरादून स्थानांतरित दिखाया गया था, जबकि सिरसा जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया कि उक्त लाइसेंस कभी जारी ही नहीं किया गया था। प्रारंभिक पूछताछ में उसने बताया कि उत्तर प्रदेश, हरियाणा और उत्तराखण्ड तक फैला यह नेटवर्क फर्जी दस्तावेजों के आधार पर शस्त्र लाइसेंस तैयार कर उन्हें सरकारी शस्त्र पंजिकाओं में दर्ज करा रहा था। आरोपित के विरुद्ध थाना प्रेमनगर देहरादून में मुकदमा दर्ज किया गया है।










