
ज्ञान प्रकाश इंटर कॉलेज धमोला की एन सी सी इकाई के द्वारा विद्यालय मे 79 यू के बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश कौशिक के निर्देशन मे रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। द्वितीय आफिसर मनमोहन सिंह बसेड़ा ने बताया की शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक फादर साबू प्रधानाचार्य भुवन सिंह बिष्ट व विक्रम जंतवाल ने संयुक्त रूप से किया। इस दौरान 30 यूनिट रक्त दान किया गया।
रक्तदान करने वालो मे विक्रम जंतवाल, पियूष बसेड़ा, पवन तोमर, कमलकांत जोशी, रेनू बिष्ट, रोहित कत्यूरा, ललित मोहन, भाष्कर भण्डारी, जगदीश पाण्डे, बीरेन्द्र कम्बोज, पंकज पाण्डे, शुभम गंगोला आदि थे। सेकंड अफसर मनमोहन सिंह बसेड़ा ने 20वी बार रक्तदान किया। इस दौरान रीना कंबोज, दीपिका बधानी, सिस्टर सुवर्णा, सिस्टर गोरेटी, किरन गंगोला, माला, निशा, नीमा बुढलाकोटी आदि मौजूद रहे।
