
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने सोमवार को सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ एक और वीडियो पोस्ट किये जाने और उसमें उन्हें ‘देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट’ के रूप में दिखाए जाने का दावा करते हुए कहा कि वह भारतीय जनता पार्टी ( भाजपा ) के खिलाफ मंगलवार को प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि वह भाजपा के इन ‘कुत्सित प्रयासों’ से बहुत आहत हैं।पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इस पोस्ट में उन्हें देशद्रोही पाकिस्तानी एजेंट के रूप में दिखाया गया है। उन्होंने कहा, यह वीडियो भाजपा के सोच की भारी गिरावट का प्रतीक है। वह राजनीति को राजनीति और जनता के सवालों पर नहीं लड़ना चाहते हैं। वह झूठ और फरेब के सहारे राजनीति करना चाहते हैं राहुल गांधी के पीएम बनने की बात कही
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सवाल उठाया कि क्या राहुल गांधी के लिए प्रधानमंत्री बनने की बात कहना राष्ट्र विरोधी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसे किसी व्यक्ति को बर्दाश्त करने को तैयार नहीं है जिससे उनका सैद्धांतिक विरोध हो। इस संबंध में दिवंगत पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के एक कथन का भी हवाला दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं होना चाहिए’।










