अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार शिप्रा नदी में गिरी, शादी में जा रहे 3 टीचरों की मौत

अल्मोड़ा से हल्द्वानी जा रही कार शिप्रा नदी में गिरी, शादी में जा रहे 3 टीचरों की मौत

नैनीताल: उत्तराखंड के अल्मोड़ा से हल्द्वानी एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे शिक्षकों की कार शनिवार की शाम रातीघाट के पास अनियंत्रित होकर शिप्रा नदी में जा गिरी। दर्दनाक हादसे में तीन शिक्षकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।SDRF कर्मियों ने गहरी खाई में उतरकर वाहन तक पहुंच बनाई और एकमात्र जीवित घायल मनोज कुमार, निवासी अल्मोड़ा, को सुरक्षित बाहर निकालकर 108 एम्बुलेंस से अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उन्हें हल्द्वानी रेफर कर दिया।बताया गया है कि यह हादसा कैंची धाम के निकट रातिघाट के पास उस समय घटित हुआ जब शादी में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर करीब 60 मीटर गहरी खाई की ओर लुढ़ककर शिप्रा नदी में गिर गई, जिसमें सवार चार में से तीन शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page