
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को सदन के भीतर विपक्ष पर बरसे। सरकार के कड़े फैसलों पर विपक्ष की टिप्पणियों पर कड़ा प्रहार करते हुए उन्होंने कहा कि अतिक्रमणकारियों, विधर्मियों और घुसपैठियों को सरकार देवभूमि उत्तराखंड में किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्हें वहीं भेजा जाएगा, जहां से वे आए हैं। मदरसों पर विपक्ष के आरोपों पर कहा कि यदि किसी भी मदरसे की आड़ में आतंक की फैक्ट्री चलाई जाएगी तो उन्हें सख्त आपत्ति है। शिक्षा की आड़ में राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को सरकार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगी। देवभूमि व प्रदेश हित में कड़े निर्णय लेने का क्रम आगे भी जारी रहेगा।मुख्यमंत्री धामी ने विपक्ष को निशाने पर लेने के साथ सरकार के रोडमैप को भी सदन में प्रस्तुत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार कड़े निर्णय ले रही है। समान नागरिक संहिता कानून लागू कर सरकार ने सभी को समान अधिकार व अवसर सुनिश्चित करने का काम किया है। तुष्टिकरण की राजनीति के चलते विपक्ष बाबा भीमराव आंबेडकर के प्रविधानों को मानने से इन्कार कर रहा है। लैंड जिहाद में जब सरकारी जमीनों को हड़पने वालों पर सरकार कार्रवाई करती है तो विपक्ष क्यों परेशान हो जाता है। वह हर चीज वोट बैंक के चश्मे से क्यो देखता है।










