उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल, CM धामी ने दिखाई हरी झंडी

नए साल के मौके पर उत्तराखंड परिवहन निगम के बेड़े में 100 नई बसें शामिल की गई हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज कैम्प कार्यालय के पास नई बसों को हरी झंडी दिखाई। इस अवसर पर 10 एसी और 2 स्लीपर अनुबंधित बसों को भी जनता को समर्पित किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने परिवहन निगम की स्मारिका ‘अनवरत’ एवं सड़क सुरक्षा पर आधारित कैलेंडर का विमोचन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि अत्याधुनिक तकनीक से सुसज्जित ये नई बसें राज्य के सार्वजनिक परिवहन तंत्र को सशक्त बनाएंगी। इससे यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक और किफायती यात्रा सुविधा मिलेगी तथा राज्य की आर्थिक, सामाजिक और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति प्राप्त होगी।उन्होंने कहा कि दुर्गम और पर्वतीय भौगोलिक परिस्थितियों वाले उत्तराखंड में एक सुदृढ़ परिवहन व्यवस्था नागरिक सुविधा के साथ-साथ आर्थिक विकास के लिए भी अत्यंत आवश्यक है। मुख्यमंत्री ने कहा कि सरकार परिवहन निगम को मजबूत बनाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है। अब तक 13 से अधिक नए बस अड्डों और कार्यशालाओं का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है, जबकि 14 अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है, जिनमें 4 आईएसबीटी भी शामिल हैं। शीघ्र ही निगम के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को भी सम्मिलित किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page