सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महक क्रांति नीति का शुभारंभ

सीएम धामी ने किया उत्तराखंड महक क्रांति नीति का शुभारंभ

देहरादून: सीएम धामी ने आज देहरादून में आयोजित उत्तराखंड महक क्रांति नीति 2026–36 के शुभारंभ कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने उत्तराखण्ड महक क्रांति नीति का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने कहा विभिन्न क्षेत्रों में किए गए अभूतपूर्व कार्यों के परिणामस्वरूप आज उत्तराखंड देश के अन्य राज्यों के लिए एक उदाहरण बन रहा है. मुझे विश्वास है कि आने वाले समय में हम महक क्रांति के क्षेत्र में भी पूरे देश के लिए एक आदर्श प्रस्तुत करेंगे. सीएम धामी ने कहा पीएम मोदी के कुशल एवं दूरदर्शी नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र के संकल्प को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है. इसी संकल्प के साथ केंद्र सरकार द्वारा हमारे किसानों की आय दोगुनी करने के लिए भी अनेक प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम धामी ने कहा आज जहां देशभर के 11 करोड़ से अधिक किसानों को किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्रोत्साहन दिया जा रहा है, वहीं दूसरी ओर सभी प्रमुख फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि कर किसानों की आय में बढ़ोतरी सुनिश्चित की गई है. सीएम धामी ने कहा हमारी सरकार प्रदेश में श्री अन्न के उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु मिलेट उत्पादन में किए गए निवेश पर 80 प्रतिशत तक का अनुदान भी प्रदान कर रही है.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page