पंतनगर में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, कहा- ‘किसानों को दी गई मिलेट, एप्पल और कीवी मिशन की सौगात ‘

पंतनगर में आयोजित किसान सम्मेलन में पहुंचे सीएम धामी, कहा- 'किसानों को दी गई मिलेट, एप्पल और कीवी मिशन की सौगात '

उत्तराखंड राज्य के गौरवशाली 25 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रजत जयंती समारोह पर कृषि विभाग, उत्तराखंड की ओर से कृषक सम्मेलन का आयोजन गोविंद बल्लभ कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के स्टीवेन्सन स्टेडियम में शुक्रवार को आयोजित हुआ। इस समारोह के मुख्य अतिथि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी रहे। रजत जयंती के अवसर पर आयोजित किसान सम्मेलन में सीएम धामी का भव्य स्वागत हुआ। किसानों ने फूलों के साथ किया सीएम धामी का स्वागत किया। लोग बड़ी संख्या में सीएम धामी को सुनने पहुंचे। सीएम धामी ने कहा किसान कल्याण के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को मिलेट, एप्पल और कीवी मिशन की सौगात दी गई है। किसान की आर्थिकी भी सुदृढ़ हुई है।साथ ही कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री, उत्तराखंड गणेश जोशी, सांसद एवं विधायकगण, प्रगतिशील किसान और बड़ी संख्या में कृषक भाग लेंगे। सम्मेलन में 25 से 30 हजार किसानों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इस अवसर पर कृषि एवं संबंधित विभागों द्वारा प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसमें किसानों को उन्नत कृषि तकनीक, आधुनिक उपकरणों, बीजों और सरकारी योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही समारोह में विश्वविद्यालय में विगत 25 वर्षों की गतिविधियों की एक झलक विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों एवं विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी। विश्वविद्यालय में विकसित की गयी नवीन एवं गुणवत्तायुक्त फसल प्रजातियों का भी प्रदर्शन इस समारोह में किया जाएगा। विश्वविद्यालय में एआई, ड्रोन तकनीक के माध्यम से प्राकृतिक एवं जैविक खेती की ओर बढ़ता पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय की एक झलक वैज्ञानिकों द्वारा प्रस्तुत की जाएगी

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page