उत्तरांखड में सुबह और शाम में शीतलहर का ‘करंट’, इन जिलों में बर्फबारी से से होगी ठिठुरन भरी ठंड

उत्तरांखड में सुबह और शाम में शीतलहर का 'करंट', इन जिलों में बर्फबारी से से होगी ठिठुरन भरी ठंड

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आज देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने के आसार हैं। जबकि पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है।

मंगलवार को बद्रीनाथ धाम के पास की ऊंची चोटियों पर शाम के समय बर्फबारी हुई है। जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। वहीं निचले क्षेत्रों में आसमान में बादल छाए रहे। मौसम में आए इस बदलाव से धाम में ठंड बढ़ गई है तो वहीं निचले क्षेत्रों में भी इसका असर हुआ है।बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए गए हैं। बर्फीली हवाएं चलने से श्रद्धालुओं को अलाव ने ठिठुरन भरी ठंड से बचाया।

बद्रीनाथ धाम में श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए अलाव जलाए गए हैं। बर्फीली हवाएं चलने से श्रद्धालुओं को अलाव ने ठिठुरन भरी ठंड से बचाया।
Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page