रामगढ़ महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ रजत जयंती स्थापना वर्ष का रंगारंग समापन

राजकीय महाविद्यालय रामगढ़ में रंगारंग कार्यक्रमों के साथ उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती वर्ष कार्यक्रमो का समापन हुआ।

पारंपरिक लोक नृत्य झोड़ा का शानदार प्रदर्शन।

इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड के पारंपरिक समूह लोक नृत्य झोड़ा
(तियर दगड़ मयर दगड जमीन माटी) की प्रस्तुति देकर
सभी दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।

कुमाऊनी गीत गाकर समां बांधा।

कुमारी निलम आर्या ने कुमाऊँनी लोक गीत (शंभू नाथ ,महाकाली देवभूमि ना छोड़िया) गाकर तालियां बटोरी वही कार्यालय प्रमुख श्री कविंद्र प्रसाद जी ने (हिट घुमि अनु प्रदेशा ) स्वरचित गीत गाकर कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

नशे के विरुद्ध छात्र-छात्राओं को किया जागरूक

ङा हरीश चन्द्र जोशी ने छात्र-छात्राओं को उत्तराखंड दिवस पर नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई और आम जनमानस को नशे के विरुद्ध जागरूक करने की अपील की । उनका कहना था कि नशा उत्तराखंड विकास की सबसे प्रमुख बाधा है ।
डॉक्टर हरेश राम ने उत्तराखंड बनने के पीछे की संपूर्ण दास्तान ,संपूर्ण संघर्ष को छात्र-छात्राओं को सविस्तार बताया छात्र-छात्राओं से अपने कर्तव्यों का निर्वहन कर उत्तराखंड विकास यात्रा में सहयोग की अपील करी।
धन्यवाद व्यक्त

कार्यक्रम प्रभारी डॉक्टर संध्या गडकोटी ने सभी का आभार व्यक्त किया। छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट प्रस्तुति के लिए उनको सराहा।

अध्यक्ष उद्बोधन

प्रभारी प्राचार्य ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि उत्तराखंड संपूर्ण राष्ट्र का सबसे सुंदर राज्य है। इस जैसी प्राकृतिक छठा, छवि कहीं और देखने को नहीं मिलती है। हम सब का दायित्व है कि हम इसकी प्रगति में जो कुछ कर सकते हैं वह हमें करना चाहिए विशेष रूप से युवाओं की जिम्मेदारी बहुत बड़ी है ।

संचालन
इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर निर्मला रावत ने किया।
छोटी सी बालिका दिव्या बिष्ट ने मनमोहक लोक नृत्य की प्रस्तुति से खूब तालियां बटोरी।

इनका मिला साथ
इस अवसर पर
सुश्री तनुजा जोशी, (योग शिक्षिका) श्री हिमांशु बिष्ट, सुश्री दीप्ति श्री कुंदन नाथ गोस्वामी, श्री कमलेश, श्री गणेश सिंह बिष्ट, और श्री प्रेम भारती ने विशेष सहयोग प्रदान किया।

छात्र-छात्राओं का मिला सहयोग

इस अवसर पर संपूर्ण महाविद्यालय स्टाफ के साथ कु गरिमा ,रोशनी, निशा, गौरव ,कमल, सचिन, प्रियांशु, सारांश ,अमित ,दीपशिखा, अपर्णा, यमुना ,रोशनी , नित्या, सचिन सहित समस्त छात्राएं उपस्थित रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page