कमिश्नर दीपक रावत ने CSC सेंटर में मारा छापा:फर्जी स्थाई निवास बनाते हुए पकड़ा मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

कमिश्नर दीपक रावत ने CSC सेंटर में मारा छापा:फर्जी स्थाई निवास बनाते हुए पकड़ा मुकदमा दर्ज करने के निर्देश

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत गुरुवार शाम को हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में दो सीएससी सेंटर पर छापामारी की जहां स्थाई निवास बनाने का पर्दाफाश किया। इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर ने सीएससी सेंटर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। इस दौरान सीएससी केंद्र संचालक तहसील अंतर्गत अधिकृत काम करने वाले दस्तावेज़ लेखक फैजान को फर्जी दस्तावेज़ बनाते हुए रंगे हाथ पकड़ा। यह कार्रवाई उस शिकायत के आधार पर हुई जो बरेली निवासी रईस अहमद ने कमिश्नर के जनता दरबार में की थी। शिकायत में बताया गया कि उनके नाम से किसी और व्यक्ति का स्थायी निवास प्रमाण पत्र तैयार कर लिया गया है। जांच में पाया गया कि यह फर्जी प्रमाण पत्र फैजान मिकरानी द्वारा बनाया गया था।छापे के दौरान कमिश्नर को कई ऐसे दस्तावेज़ मिले जो अन्य व्यक्तियों के नाम पर थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि फर्जी दस्तावेज़ बनाते समय दूसरे व्यक्ति के मोबाइल नंबरों का भी दुरुपयोग किया गया है।कमिश्नर दीपक रावत ने बताया कि यह कार्यवाही काफी समय से चल रहे फर्जीवाड़े का भंडाफोड़ है। उन्होंने तहसील प्रशासन को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही, सभी तहसीलों को आदेश दिया गया है कि सभी प्रकार के प्रमाण पत्र एवं दस्तावेज़ पूरी पारदर्शिता के साथ तैयार किए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं न दोहराई जाएं।

 

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page