
बेतालघाट में कांग्रेसियों ने फूंका कालाढूंगी विधायक का पुतला
नेता प्रतिपक्ष के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग करने का लगाया आरोप
संवाद न्यूज एजेंसी
गरमपानी(नैनीताल)। बेतालघाट में मंगलवार को कांग्रेसियों ने कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत का पुतला दहन कर विधायक के खिलाफ नारेबाजी की। बेतालघाट के ब्लॉक अध्यक्ष शेखर दानी के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने विधायक बंशीधर भगत पर विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के लिए अमार्यादित भाषा और अपशब्द का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की। कांग्रेसियों ने कहा कि क्षेत्र के अमेल सेठी के पुल का निर्माण कार्य पूर्व मुख्यमंत्री नारायण दत्त तिवारी के नेतृत्व में तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष और वर्तमान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने बनाया था। साथ ही रतौड़ा-वर्धों पुल भी पूर्व सीएम एनडी तिवारी के कार्यकाल में शुरु हो चुका था। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि कालाढूंगी विधायक की ओर से बेतालघाट का कोई विकास नहीं किया गया। उन्होंने सिर्फ अपना ही विकास किया। कांग्रेसियों ने कहा भगत ने विधानसभा सत्र में अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए सदन में गुमराह करने का काम किया है। इसको चलते मंगलवार को कांग्रेसियों को विधायक का पुतला दहन करना पड़ा। इस दौरान कनिष्ठ उप प्रमुख लीलाराम, वीरेंद्र भंडारी, चंपा बोहरा, कमला बोहरा, श्याम सिंह, राजेंद्र सिंह, प्रमोद आर्य, धाम सिंह, लक्ष्मण सिंह, जसवंत सिंह, प्रकाश बेलवाल आदि मौजूद रहे। संवाद










