उत्तराखंड में दिवाली पर चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी स्वास्थ्य सेवाएं, दिशा निर्देश जारी
उत्तराखंड में दिवाली पर चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी स्वास्थ्य सेवाएं, दिशा निर्देश जारी
उत्तराखंड में दिवाली पर चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रहेगी स्वास्थ्य सेवाएं, दिशा निर्देश जारीप्रदेश सरकार ने दीपावली पर्व स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को चौबीस घंटे अलर्ट मोड पर रखने के निर्देश जारी किए हैं। इस संबंध में सचिव स्वास्थ्य डॉ. आर. राजेश कुमार ने सभी जिलों के डीएम व सीएमओ को सभी अस्पतालों व मेडिकल कॉलेजों में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दिशा निर्देश जारी किए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के प्रशासन और चिकित्सा संस्थानों को अलर्ट मोड पर रखा है, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटा जा सके। सीएम ने कहा, पर्वों की खुशियां तभी सार्थक हैं, जब हर नागरिक सुरक्षित और स्वस्थ हो।