कालाढूंगी: क्षेत्रीय विकास एवं स्पोर्ट्स समिति द्वारा क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन

रविवार 26 जनवरी को क्षेत्रीय विकास एवं स्पोर्ट्स समिति द्वारा कालाढूंगी में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेत्री रेखा गुप्ता व मयंक गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। वही मयंक गुप्ता ने कहा इस तरीके के क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन होना चाहिए क्योंकि इन आयोजनों के माध्यम से हमारे व आसपास के क्षेत्र के सभी प्रतिभावान क्रिकेट खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। पहला मैच हल्द्वानी और मुरादाबाद के बीच खेला गया। हल्द्वानी ने टॉस जीतकर फील्डिंग करने का फैसला लिया। मुरादाबाद ने बैटिंग करते हुए 10 विकेट खोकर 94 रन बनाए वहीं हल्द्वानी ने 4 विकेट से यह मैच जीत लिया। इस दौरान गोविंद पांडे, राजू नेगी, पंकज पडलिया, जीवन मंगोलिया, सतवंत सिंह, जोंटी सिद्दीकी, तनवीर, शहजाद, आरिफ, लुकमान, मुखबीर, जुनैद आदि मौजूद रहे।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page