उत्तराखंड में बढ़ा शीतलहर का खतरा! चमोली समेत इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार;

उत्तराखंड में बढ़ा शीतलहर का खतरा! चमोली समेत इन जिलों में बारिश और बर्फबारी के आसार;

उत्तराखंड के मौसम ने करवट ले ली है. अभी राज्य में लंबे समय से सूखी ठंड जारी है. इस बीच बारिश और पहाड़ी बर्फबारी की उम्मीद जताई गई है. मौसम विभाग का कहना है कि राज्य के कई इलाकों में कोहरा छाने का भी अनुमान जताया गया है. इससे तापमान में गिरावट आने और ठंड में इजाफा होने की संभावना है.मौसम विभाग का कहना है कि 5, 7 और 8 दिसंबर को उत्तराखंड में बारिश हो सकती है. 5 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है. उस दिन 32 सौ मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में हिमपात होने की उम्मीद है. अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा. 6 दिसंबर को पूरे राज्य में मौसम शुष्क रह सकता है. जबकि, 9 दिसंबर को यहां मौसम शुष्क रहेगा.जानें कैसा रहेगा तापमान?मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिसंबर को सुबह की शुरुआत शुष्क और ठंडी होगी. मैदानी इलाकों में सुबह का तापमान 5–8°C के आस-पास रहेगा. जबकि, पहाड़ी इलाकों में तापमान 2–4°C तक गिरेगा. पाले या कोहरे के कारण दृश्यता कम होने की संभावना है. सड़कों पर पाला जमने की चेतावनी दी है. इसके अलावा पहाड़ी इलाके में दोपहर में 8–12°C तक तापमान रहेगा. इससे दिन के कुछ घंटे मौसम सुहावना महसूस कराएगा, लेकिन जैसे ही शाम होगी तापमान दोबारा गिर जाएगा.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page