हल्द्वानी में पत्रकार दीपक अधिकारी पर जानलेवा हमला, अवैध कब्ज़े का खुलासा करने पर बरसी गुंडई

हल्द्वानी में पत्रकार दीपक अधिकारी पर जानलेवा हमला, अवैध कब्ज़े का खुलासा करने पर बरसी गुंडई

हल्द्वानी में पत्रकार दीपक अधिकारी पर जानलेवा हमला, अवैध कब्ज़े का खुलासा करने पर बरसी गुंडई हल्द्वानी में सरकारी जमीन पर चल रहे अवैध अतिक्रमण की कवरेज कर रहे पत्रकार दीपक अधिकारी पर बदमाशों ने जानलेवा हमला किया।जानकारी के अनुसार, कवरेज के दौरान अचानक कुछ हथियारबंद युवक पहुंचे और पत्रकार पर हमला बोल दिया।हमलावरों ने उन्हें करीब 15 फीट गहरे नाले में फेंक दिया, जिससे दीपक अधिकारी गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज जारी है। ने बताया कि बदमाश मूलतः उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और उनकी तलाश तेज़ कर दी गई है।पत्रकार संगठनों ने इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की है।

📸 देखिए — हमले का लाइव वीडियो, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page