पलूशन में दिल्ली को टक्कर दे रहा देहरादून, AQI 460 के पार; अन्य शहरों के क्या हाल

पलूशन में दिल्ली को टक्कर दे रहा देहरादून, AQI 460 के पार; अन्य शहरों के क्या हाल

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में भी दीवाली पर प्रदूषण ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। 20 अक्टूबर की रात करीब 12:30 बजे दून विवि इलाके में एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 460 तक पहुंच गया। विशेषज्ञ इसके लिए आतिशबाजी को जिम्मेदार बता रहे हैं। उत्तराखंड बनने के बाद से प्रदेश के किसी भी इलाके में अब तक का यह सबसे ज्यादा एक्यूआई है।दिवाली पर आतिशबाजी और हवा की गति धीमी पड़ने से मंगलवार को दिल्ली में हवा खासी प्रदूषित रही। यहां का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 351 दर्ज किया गया। उत्तराखंड में कहीं भी और कभी भी, दीवाली की रात भी एक्यूआई का आंकड़ा 350 से ऊपर नहीं गया था। लेकिन इस बार दीपावली की रात करीब आठ बजे प्रदेशभर में आतिशबाजी शुरू हो गई थी। इस कारण रात दस बजे से एक्यूआई का ग्राफ चढ़ने लगा था।

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page