
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में भारतीय टीम को 408 रन से हराया। इस मैच में जीत के साथ साउथ अफ्रीका ने 25 साल बाद भारत को उसके घर में क्लीन स्वीप किया। टेस्ट सीरीज में शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के कप्तान ऋषभ पंत ने क्या कहा आइए जानते हैं।
गुवाहाटी में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच (IND vs SA) में साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को 408 रन के बड़े अंतर से हराया। इस मैच में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम की।वहीं, भारत को फिर एक और व्हाइटवॉश झेलनी पड़ी। 25 साल बाद साउथ अफ्रीका ने भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज में हराकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस शर्मनाक हार के बाद भारतीय टीम के स्टैंड-इन कप्तान ऋषभ पंत जब पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में आए तो उनके पास कहने के लिए शब्द नहीं बचे।










