
देहरादून. उत्तराखंड में सूखी ठंड का असर बरकरार है और फिलहाल इससे राहत मिलने के आसार कम ही हैं. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पहाड़ों और मैदानी इलाकों दोनों के लिए आने वाले दिनों में यह स्थिति और भी चुनौतीपूर्ण हो सकती है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मैदानी क्षेत्रों में दिन के समय खिली धूप ने अधिकतम तापमान को सामान्य से ज्यादा अधिक दर्ज कराया, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली. हालांकि रात का न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया, जो रात में ठंड बढ़ने का संकेत है. वहीं, पर्वतीय क्षेत्रों में दिन के तापमान में सामान्य से एक-दो डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. मौसम वैज्ञानिकों मुताबिक, उत्तराखंड के तमाम जिलों में सूखी ठंड पड़ने से स्वास्थ्य पर असर तो पड़ ही रहा है. इसके अलावा फसलों पर भी सही असर नही पड़ रहा है. सूखी ठंड प्रदेशभर में पड़ रही है. उनके मुताबिक, आगामी 30 नवंबर तक देहरादून में मौसम पूरी तरह से शुष्क और साफ़ रहेगा, जिसमें दिन में अच्छी धूप रहेगी. आने वाले दिनों में देहरादून में दिन के वक्त का तापमान 19 डिग्री सेल्सियस से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. वहीं रात के समय तापमान 9 डिग्री सेल्सियस से 10 डिग्री के बीच रहेगा, जिससे सुबह और रात में ठंड जारी रहेगी. आने वाले दिनों की बात करें तो, 30 नवंबर तक पूरे प्रदेश में मौसम मुख्य रूप से शुष्क रहने की संभावना है. यानी, बारिश या बर्फबारी की उम्मीद फिलहाल नहीं है, जिसके कारण सूखी ठंड का माहौल बना रहेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, आज पर्वतीय और मैदानी दोनों क्षेत्रों में दिन भर मौसम शुष्क बना रहेगा, सुबह – शाम कोहरा और कुहासे से सर्दी में इजाफा हो सकता है. प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मौसम शुष्क रहने और कहीं- कहीं पाला पड़ने के अनुमान है.










