शीतलहर के सितम से उत्तराखंड तंग, पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही ठिठुरन भरी ठंड

शीतलहर के सितम से उत्तराखंड तंग, पहाड़ से लेकर मैदान तक हो रही ठिठुरन भरी ठंड

उत्तराखंड के मौसम में इन दिनों खूब उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार मौसम शुष्क बना रहेगा, लेकिन तापमान में उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. शीतलहर ने ठंड बढ़ा दी है और सूखी ठंड की वजह से बच्चों, बुजुर्गों के साथ ही गर्भवती महिलाओं की सेहत पर भी प्रतिकूल असर पड़ रहा है. ऊंचाई वाले इलाकों में कड़ाके की ठंड है और बद्रीनाथ में तापमान माइनस 6 डिग्री तक पहुंच गया. आज कैसा रहेगा मौसम का मिजाज?

मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार देवभूमि का मौसम आज भी शुष्क बना रहेगा. हालांकि न्यूनतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है. उत्तराखंड में लगातार मौसम शुष्क बना हुआ है लेकिन शीतलहर चलने से ठिठुरन भरी ठंड है. पहाड़ी इलाकों में पाला पड़ रहा है. .इस पाले से पर्वतीय क्षेत्रों में ठिठुरन भरी ठंड महसूस की जा रही है. स्थानीय निवासियों और पर्यटकों को बहुत सावधानी बरतने की सलाह दी गई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल अगले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह से बना रहने वाला है. प्रदेश में कहीं भी बारिश या बर्फबारी की कोई संभावना नहीं है, जिससे शुष्क और ठंडी परिस्थितियां बनी रहेंगी. वहीं, मैदानी इलाकों में दिन के समय धूप निकलने के बावजूद सर्द हवाओं के चलते ठंड का एहसास होने लगा है. सुबह और देर शाम होते ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है, जो इस बात का संकेत है कि राज्य में सर्दियों का दौर अब पूरी तरह से शुरू हो चुका है. इन इलाकों में बर्फबारी की संभावना

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के ऊंचे क्षेत्रों में आने वाले दिनों में बर्फबारी होने की संभावना है. यह बर्फबारी न केवल ठंड को और बढ़ाएगी, बल्कि मैदानी क्षेत्रों के तापमान को भी प्रभावित करेगी. मैदानी इलाकों में भी पारा लुढ़केगा.

जान लीजिए तापमान का हाल देवभूमि में ठंड में बढ़ोतरी की संभावना भी है. आज देहरादून का अधिकतम तापमान 26.0 और न्यूनतम तापमान 9.0 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. अभी मौसम विभाग ने फिलहाल किसी भी तरह की चेतावनी जारी नहीं की है. मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, बीते रोज देहरादून का अधिकतम तापमान 24.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस रहा. पंतनगर का अधिकतम तापमान 24.7 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं मुक्तेश्वर का अधिकतम तापमान 14.9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ.

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page