रामनगर में कोसी रोड-भवानीगंज से हटाए कब्जे:स्कूली बच्चों की परेशानी पर जागा प्रशासन, सामान जब्त

रामनगर में कोसी रोड-भवानीगंज से हटाए कब्जे:स्कूली बच्चों की परेशानी पर जागा प्रशासन, सामान जब्त

रामनगर में अवैध अतिक्रमण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। कई बार अभियान चलाए जाने के बावजूद लोग दोबारा सड़क किनारे कब्जा कर लेते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है। कोसी रोड पर बढ़ते अतिक्रमण के कारण स्कूल बसों को अक्सर जाम का सामना करना पड़ रहा था।इससे स्कूली बच्चों को समय पर घर पहुंचने में परेशानी हो रही थी। इसी समस्या को लेकर स्थानीय लोगों ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल किया था। इस वीडियो में बच्चों की परेशानी और सड़क की बदहाल स्थिति को उजागर किया गया था, जिसके बाद प्रशासन पर कार्रवाई का दबाव बढ़ा।एसडीएम बोले- कार्रवाई जारी रहेगी एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि रामनगर में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान नियमित रूप से चलाया जाता है, लेकिन कई लोग कार्रवाई के बाद भी दोबारा कब्जा कर लेते हैं। उन्होंने इस स्थिति को बेहद चिंताजनक बताया। एसडीएम ने कहा कि स्कूली बच्चों और आम जनता की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए आज कोसी रोड और भवानीगंज में सख्त कार्रवाई की गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ यह अभियान अब लगातार जारी रहेगा, और दोबारा कब्जा करने वालों पर और भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करना उनकी प्राथमिकता है। इसका उद्देश्य स्कूली बच्चों, एम्बुलेंस, आपातकालीन सेवाओं और आम जनता को सुगम रास्ता उपलब्ध कराना है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page