रानीखेत। पर्वतीय क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं थम नहीं रही हैं। धूएं का गुबार प्रदूषण बढा रहा। बीते रोज अल्मोड़ा में उड्यूडा का जंगल जलने के बाद अब रानीखेत हाईवे पर कठपुडिया का वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गयास्थानीय लोगों ने वन विभाग व फायर ब्रिगेड को सूचना दी। देर रात हवा तेज चलने से लपटों ने विकराल रूप ले लिया और जीआइसी परिसर की ओर बढने लगी थी। दमकल कर्मियों ने मशक्कत के बाद लपटों पर काबू पाया।उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में वनाग्नि की घटनाएं जारी हैं। अल्मोड़ा में उड्यूडा के जंगल के बाद अब रानीखेत हाईवे पर कठपुडिया का वन क्षेत्र आग की चपेट में आ गया। तेज हवाओं के कारण आग जीआइसी परिसर की ओर बढ़ने लगी थी, जिससे प्रदूषण भी बढ़ रहा है। वन विभाग और फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।











