
ऋषिकेश: उत्तराखंड के ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाली एक हरकत सामने आई है। गाजियाबाद निवासी तीन युवक अमित कुमार, ओम चौधरी और पिंटू चौधरी गंगा किनारे शराब पीते हुए पकड़े गए। मुनिकीरेती पुलिस ने इन युवकों को मौके पर पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने कड़ी फटकार लगाई और चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला गया। साथ ही, इस प्रकार की गतिविधियों में दोबारा पकड़े जाने पर कार्रवाई की बात कही गई है। पुलिस की कार्रवाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, गंगा नदी के तट पर घूमने आने वाले लोग अब मौज-मस्ती करते देखे जाने लगे हैं। आध्यात्म की इस नगरी में शराब पीने वाले लगातार गंगा तट पर देखे जा रहे हैं। ऐसे मामलों के सामने आने के बाद तट पर पुलिस की चौकसी बढ़ाई गई है। पुलिस ने तीन लोगों को गंगा की धारा के ठीक पास बैठकर दारू पीते देख लिया। इसके बाद वहां पहुंच कर तीनों को पकड़ लिया वीडियो में दिखता है कि पुलिस अधिकारी तीनों आरोपियों से उनका नाम और पता पूछते हैं। इसके बाद कहते हैं कि आपलोगों के घर में भी बच्चे होंगे। क्या आपको अच्छा लगेगा कि वे इस तरह से बाहर आएं और पवित्र स्थल पर दारू पीते किसी को देखें। इस पर शराब पी रहे एक व्यक्ति ने कहा कि गलती हो गई। माफ कर दीजिए।









