हरिद्वार: उत्तराखंड सरकार की अवैध धार्मिक संरचनाओं के खिलाफ जारी मुहिम के तहत हरिद्वार जिला प्रशासन ने मंगलवार को एक और बड़ी कार्रवाई की। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के पथरी रोह पुल के पास लगभग 2 बीघा सरकारी जमीन पर बनी एक अवैध मजार को प्रशासन ने बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। कार्रवाई के दौरान इलाके में भारी पुलिस बल तैनात रहा, ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके। पुष्कर सिंह धामी सरकार ने अवैध निर्माणों के खिलाफ एक्शन तेज कर दिया है।सिंचाई विभाग की जमीन पर कब्जा
जानकारी के अनुसार, यह मजार सिंचाई विभाग की जमीन पर बनाई गई थी। विभाग की ओर से पहले ही इस अतिक्रमण को लेकर नोटिस जारी किए गए थे। संबंधित लोगों को निर्धारित समय सीमा में अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन समय बीतने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। हरिद्वार प्रशासन ने इसके बाद सख्ती दिखाते हुए मंगलवार को बुलडोजर चलाकर मजार को पूरी तरह जमींदोज कर दिया। प्रशासनिक अधिकारियों के मुताबिक, सरकारी भूमि पर किसी भी प्रकार के अवैध धार्मिक ढांचे को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।










