हल्द्वानी से दुखद घटना की खबर सामने आ रही है। यहां बरेली रोड पर सड़क पार कर रही एक युवती को तेज रफ्तार इनोवा ने रौंद दिया। गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन रविवार रात उसकी मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक,वनभूलपुरा के उत्तर उजाला गेट की निवासी 23 वर्षीय शहनाज पुत्री स्व. खलील शनिवार देर शाम वह किसी काम से बाजार गई थी। वापसी में घर लौटते समय गांधी इंटर कॉलेज के पास सड़क पार कर रही थी, तभी नैनीताल रोड से नीचे की ओर जा रही एक तेज रफ्तार इनोवा कार ने उसे जोर से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि शहनाज गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया। घायल शहनाज को तुरंत एसटीएच लेकर आए, जहां उसका उपचार चल रहा था। हालांकि, गंभीर चोटों के कारण रविवार देर रात युवती ने दम तोड़ दिया। मेडिकल चौकी प्रभारी बीएस मेहता ने बताया कि पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस अब युवती को टक्कर मारने वाली कार की तलाश में जुट गई है।










