*एनडीए की ऐतिहासिक जीत प्रधानमंत्री के नेतृत्व में सुशासन की विजय : सुरेश भट्ट* राज्य स्तरीय राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य एवं अनुश्रवण परिषद के उपाध्यक्ष श्री सुरेश भट्ट ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन को मिली प्रचंड बहुमत की विजय पर खुशी व्यक्त करते हुए इसे प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सुशासन, स्थिरता और डबल इंजन की प्रभावी कार्यशैली की जीत बताया।
उन्होंने कहा कि जनता ने विकास, पारदर्शिता और मजबूत प्रशासनिक व्यवस्था को चुनकर यह संदेश दिया है कि देश प्रगति के मार्ग पर निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने बिहार की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परिणाम विकास आधारित राजनीति की बड़ी जीत है।










