मोताड पुल के पास खाई समेत बाइक से बरामद हुआ होमगार्ड का शव, कल से था लापता

मोताड पुल के पास खाई समेत बाइक से बरामद हुआ होमगार्ड का शव, कल से था लापता

होमगार्ड कल शाम को निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा। आज एसडीआरएफ ने उसका शव बरामद हुआ। जानकारी के अनुसार, होमगार्ड भरत सिंह(57) पुत्र स्वर्गीय सब्बल सिंह, निवासी ग्राम बलाड़ी, नौगांव, जनपद उत्तरकाशी कल शाम को निकला था। लेकिन उसके बाद होमगार्ड का कुछ पता नहीं लगा। पुलिस को सूचना मिली कि पोस्ट मोरी से लगभग तीन किलोमीटर दूर मोताड पुल के समीप एक मोटरसाइकिल नदी में गिरी हुई है। एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर खोजबीन की तो होमगार्ड का शव बरामद हुआ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page