उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा- गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड में भीषण सड़क हादसा- गहरी खाई में गिरी कार, 2 युवकों की दर्दनाक मौत

उत्तराखंड के पिथौरागढ़ से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है। गंगोलीहाट पिथौरागढ़ मोटर मार्ग में गुरुवार देर रात्रि एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गई।हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक डूनी निवासी 30 साल के सुरेश सिंह और निगलटी निवासी 35 साल के पवन सिंह गुरुवार दोपहर को खटीमा से ब्रेजा कार में घर के लिए निकले थे। इसी बीच डूनी चहज मार्ग के पास कार 400 मीटर गहरी खाई में गिर गई। चालक सुरेश सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। घायल पवन सिंह को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गंगोलीहाट कोतवाली से प्रभारी निरीक्षक कैलाश चन्द्र जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई की। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दोनों युवक शादीशुदा थे। घटना से दोनों के घर में कोहराम मच गया है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page