उत्तराखंड के अधिकतर इलाकों में चटख धूप खिलने के चलते अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक बना हुआ है, जबकि न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है. हलांकि राज्य के पहाड़ी जिलों में बादल मंडराने और सर्द हवाओं के चलते ठिठुरन बढ़ जाती है, लेकिन देहरादून जैसे मैदानी इलाकों में दिन के वक्त गर्मियों के सीजन की तरह ही धूप तेज लग रही है. मंगलवार तक राज्य के अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में होने वाली बारिश और बर्फबारी ने आसपास के इलाकों में ठंडी बढ़ा दी है. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक बद्रीनाथ धाम में न्यूनतम तापमान -10 डिग्री सेल्सियस जबकि केदारनाथ धाम के आसपास -12 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया गया है. जहां एक तरफ उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी ने ठंड बढ़ाई है, वहीं मैदानी जिलों में पाला गिरने से सर्दी बढ़ रही है.










