कोटबाग : आरंभ एक पहल संस्था द्वारा आयोजित नवम उत्तराणी कौतिक 2025 का शुभारंभ

हर वर्ष आरंभ एक पहल संस्था के द्वारा कोटाबाग क्षेत्र में कुमाऊँनी संस्कृति के लोक पर्व उत्तरायणी कौतिक का आयोजन किया जाता हैं। जिसमें क्षेत्रीय कलाकारों को एक मंच प्रदान किया जाता है। संस्था द्वारा कोटाबाग क्षेत्र में नशे के खिलाफ मुहिम को जोर शोर से चलाया जा रहा है। इस वर्ष 4 से 15 जनवरी तक उत्तरायणी कौतिक का आयोजन सिंचाई विभाग डाक बगला कोटाबाग में किया जा रहा है। कौतिक में 6 जनवरी को मुख्य बाजार में स्वच्छता अभियान,7 जनवरी को नशे के खिलाफ़ एकता हाफ मैराथन दौड़ व पंजा कम्पटीशन, 8 जनवरी को शहीदों के पुण्य स्मरण में रक्तदान शिविर व मेडिकल कैंप आयोजन किया जा रहा है, 9 और 10 जनवरी को कुमाऊँनी लोक कलाकारों और क्षेत्रीय लोक कलाकारों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुति भी दी जाएगी। कौतिक का शुभारंभ हीरावल्लभ बधानी , नवीन छिम्वाल , मदन बजवाल , रमेश राम , महेन्द्र चौधरी , मुकेश वर्मा , नन्दन सिंह कार्की , चंद्रशेखर बुडलाकोटी , घनानंद सट्टा , संस्था अध्यक्ष राहुल पंत, विनोद पांडेय , दीपक तिवारी, जितेन्द्र सिंह बिष्ट , ललित छिमवाल  , प्रभाकर ढौंडियाल  ,विवेक बधानी, नीरज जोशी, अशोक जोशी जी,पंकज शाह , करन बधानी , बृजेश फुलार, पवन शाह , अमित जीना, मनीष बिष्ट ,दीपक सती, व अन्य गणमान्य व क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों द्वारा संयुक्त रूप से रिबन काटकर किया गया ।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page