नैनीताल जिले की कबड्डी टीमों का हुआ चयन

नैनीताल जिले की कबड्डी टीमों का हुआ चयन

नैनीताल जिले की कबड्डी टीमों का हुआ चयन
जिला कबड्डी एसोसिएशन के सचिन मनमोहन बसेड़ा ने बताया कि आज चकलुआ के देवीपुरा में नैनीताल जिले की अंडर 20 बालक बालिका टीमों का चयन किया गया जो कि आगामी चार और पांच नवंबर को टिहरी गढ़वाल के नैैनबाग में आयोजित राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगी ट्रायल में 60 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग में चित्रा नयाल लक्ष्मी मेहता प्रिया दानू सोनी पांडे गीता बिष्ट दीपाली शाह रिया जोशी आकांक्षा थुवाल यामिनी आर्य सोनिया आर्य वर्षा गरिमा डांगी माया और मानसी कार्की का चयन किया गया तथा बालक वर्ग में गौरव जोशी नीरज गड़िया सौरभ बिष्ट गौतम बिष्ट धर्मेंद्र पलाडिया विकास सचिन मनराल पंकज सैनी परम पुनीत सिंह करण सिंह जग्गी अक्षय गोस्वामी कृष्णा सुमित दानू व दिव्यांशु बिष्ट का चयन किया गया इस दौरान उत्तराखंड कबड्डी एसोसिएशन के उप सचिव परमवीर सिंह पम्मा खो-खो कोच राजेंद्र सिंह नेगी रजत कुमटिया राजेश बिष्ट अनीता गोस्वामी नितिन पडलिया सूरज सैनी शुभम नेगी इत्यादि मौजूद रहे

Ad Ad Ad Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page