
कालाढूंगी में कालाढूंगी नगर पालिका अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया की गई। सुबह से ही अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु चुनाव चिन्ह लेने के लिए प्रत्याशी कालाढूंगी तहसील पहुंचने शुरू हो गए। चुनाव चिन्ह को लेकर सबसे ज्यादा बेचैनी निर्दलीय प्रत्याशियों में दिखाई दी। निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली द्वारा सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए। वही निर्वाचन अधिकारी रेखा कोहली ने बताया आज नगर पालिका अध्यक्ष पद के 4 उम्मीदवारों व 34 पार्षद पद के उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित करने की प्रक्रिया की गई। इसके बाद अब चुनाव की प्रक्रिया को लेकर रणनीति तैयार की जाएगी।
