
निकाय चुनाव को देखते हुए कालाढूंगी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों ने बैठक कर कहा कि क्षेत्र के व्यापारियों की तमाम समस्याएं हैं जो इन समस्याओं को पूर्ण करने का वादा करेगा उसे ही व्यापार मंडल अपना समर्थन देगा। सोमवार को संस्था के अध्यक्ष राजेश कुमार गोयल के नेतृत्व में व्यापारीयों द्वारा मुख्य बाजार में एक बैठक का आयोजन किया गया। यहां व्यापारियों का कहना था कि व्यापार मंडल आगामी निकाय चुनाव में अध्य्क्ष पद के लिए उसी प्रत्याशी को अपना समर्थन देगा जो बाजार में व्यापारीयों की दुकान पर वाहन में माल आने पर लगने वाले पार्किंग शुल्क के नाम पर की जा रही वसूली तथा स्थाई व्यापारीयों से लिये जाने वाले तहबजारी शुल्क को पूरी तरह से खत्म करने का वादा करेगा। इसी के साथ कालाढूंगी क्षेत्र के बौर नदी में स्थित प्राचीन श्मशान घाट द्वार पर अब कार्बेट सफारी शुरु हो जाने से सफारी का मुख्य द्वार बना दिया गया है। जिसमें ताला लगाया गया है और उसका समय निर्धारित है। इस मुख्य समस्या का समाधान भी जरूरी है। श्मशान घाट, और लकड़ी टाल की स्थाई व्यवस्था किया जाना भी जरूरी है। बाजार में आने वाले दुकानदारों और ग्राहकों के लिए पार्किंग भी बनाई जाए। बैठक में वकील अहमद, भगवत सिंह बिष्ट, हरीश पांडे, जनक राज उप्पल, आन सिंह गैड़ा, जावेद सिद्दीकी, सलमान वारसी, पंकज सती, शहजाद आदि उपस्थित थे।
