कालाढूंगी : टीवी मुक्त भारत 100 दिन के अभियान के तहत शिविर में टीबी के लक्षणों दी जानकारी

टीवी मुक्त भारत 100 दिन के अभियान के तहत आयुष्मान आरोग्य मंदिर द्वारा विकास खंड कोटाबाग के पतलिया गांव में टीवी जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में टीबी के लक्षण, उपचार और रोकथाम के बारे में जानकारी दी गई। इसके साथ हीआयुष्मान आरोग्य मंदिर की ओर से ग्राम पतलिया में टीवी जागरूकता अभियान कार्यक्रम हुआ।

सीएचसी चिकित्सक अधिक्षक कोटाबाग कुलदीप मर्तोलिया ने टीबी रोग के लक्षण, उपचार रोकथाम आदि की जानकारी दी गई। साथ ही पर्सनल हाइजीन, बीपी, शुगर, आंखों आदि की जांच की । ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक गीतेश पांडे व एसटीएस योगेंद्र सिंह कार्की ने स्वास्थ्य सुविधाओं के बारे में ग्रामीणों से चर्चा की। शिविर में मरिजों की जांच के साथ ही 70 चेस्ट एक्स-रे, 28 ट्रूनाट किये गये। शिविर में डॉ. गौरव अरोडा, सीएचओ हर्षिता मेला ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक श्री गीतेश पांडे, एक्स-रे टेक्नीशियन सीएस मौर्य, सीएचओ बाल बहादुर, एएनएम व आशाएं उपस्थित रही।

Ad

सम्बंधित खबरें

You cannot copy content of this page