
एक तरफ जहां 14 फरवरी को पुलवामा हमले की छठी बरसी के मौके पर पूरा देश शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है वही कालाढूंगी में युवाओं व स्थानीय जनता ने सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गुप्ता के नेतृत्व में शहीद उधम सिंह पार्क में एकत्रित होकर पुलवामा के शहीदों को याद करते हुए कैंडल जलाकर 2 मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी।
वहीं सामाजिक कार्यकर्ता मयंक गुप्ता ने कहा कि देश के युवाओं को पुलवामा के शहीदों को हर वर्ष याद कर श्रद्धांजलि देनी चाहिए व शहीदों से देश प्रेम की प्रेरणा लेनी चाहिए। वही स्थानीय युवा अरनव कंबोज ने कहा देश की रक्षा के लिए देश के वीर जवान हमेशा बॉर्डर पर निगरानी रखकर देश की रक्षा करते हैं तभी हम निश्चिंत होकर घरों में सो पाते हैं। हमें हमेशा देश के वीर शहीदों का सम्मान करना चाहिए और देश के सभी युवाओं को देश के वीर जवानों से देशभक्ति की प्रेरणा लेनी चाहिए।
इस दौरान रोहित बुढलाकोटी, मनोज अधिकारी, कमल अधिकारी, रितिक गोस्वामी, गौरव बुढलाकोटी, विजय सैनी, नील सैनी, जीवन मंगोलिया, गोविंद पांडे, तरुण पाल, संजील फारुकी, पंकज, दीपक आर्य, सूरज सैनी, संदीप पाल सहित अनेक युवा व स्थानीय मौजूद रहे।
